WhatsApp Video Mute – अब व्हाट्सएप पर वीडियो भेजने समय कर सकते हैं Mute, यह है पूरी प्रक्रिया !

दोस्तों, आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से WhatsApp से संबंधित कुछ जरूरी जानकारी देने वाले हैं । Whatsapp पर बहुत सारे ऐसे फीचर उपलब्ध है जो कि उपभोक्ता के लिए काफी काम का है । इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस प्रदान करने के लिए आए दिन नए नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है । कुछ ही दिन पहले कंपनी ने एक ऐसा फीचर पेश किया है जिसकी सहायता से आप किसी भी विडियो को बहुत सरलता से म्यूट कर सकते हैं ।

WhatsApp Video Mute

WhatsApp Video Mute, WhatsApp Latest Update, WhatsApp Tricks, WhatsApp News, WhatsApp Video Mute Tricks
WhatsApp Video Mute

इसकी खास बात यह है कि आप आसानी से किसी भी वीडियो को म्यूट करने के साथ ही साथ उस वीडियो को आप चाहें तो किसी भी व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं । जिसके बाद यह लोग सिर्फ वीडियो देख पाएंगे उसका Audio नहीं सुन पाएंगे । हम ये दावा के साथ कह सकते हैं कि यह फीचर्स उपभोक्ता के लिए काफी उपयोगी सिद्ध हो सकता है ।

इस तरीके से आप वीडियो को म्यूट कर सकते हैं !

यदि आप whatsapp पर किसी को वीडियो सेंड करना चाहते हैं और उनमें होने वाली बात चीत को म्यूट करके सेंड करना चाहते हैं तो इसका तरीका काफी सरल है । वीडियो को भेजने से पहले म्यूट करने के लिए आपको बेहद आसान सा प्रक्रिया फॉलो करना पड़ेगा । परंतु इससे पहले आपको अपना व्हाट्सएप अपडेट करना बहुत जरूरी है । WhatsApp अपडेट करने के पश्चात ही आपको वीडियो को म्यूट करने वाली सेवा प्राप्त हो पाएगी ।

उसके बाद आपको वीडियो को रिकॉर्ड करना होगा या फिर गैलेरी में उपलब्ध वीडियो में से आपको जिस वीडियो को सेंड करना है आप उसका चयन कर ले । वीडियो का चयन करने के पश्चात आपको वहां मौजूद शेयर बटन पर ओके करना होता है । इसके पश्चात आपको शेयरिंग के लिए व्हाट्सएप पर ओके करना होगा ।

आपको व्हाट्सएप पर वीडियो सेंड करने से पहले उसे एडिट करने का ऑप्शन प्राप्त होगा । यदि आपको उस वीडियो को एडिट करना है तो आप काफी सरलता से कर सकते हैं । उसके बाद जब आप उस वीडियो को ट्रांसफर करेंगे तो आपको वहां सबसे ऊपर लेफ्ट की तरफ छोटा सा स्पीकर का आइकन दिखाई देगा ।

जिस पर आप जैसे ही ओके करेंगे तो आपका वीडियो म्यूट हो जाएगा । इसके बाद आप इस वीडियो को जिसे चाहे उसे भेज सकते हैं । जिस व्यक्ति को आप वह वीडियो सेंड करेंगे उसे केवल वीडियो ही दिखाई देगा । उस व्यक्ति को ऑडियो सुनाई नहीं देगा । इस तरह आप किसी भी वीडियो को म्यूट कर के किसी भी व्यक्ति को भेज सकते हैं ।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment