WhatsApp Privacy Update – बिना किसी डर के चला सकते है व्हाट्सएप, पर्सनल नंबर देने की जरूरत नहीं, ये है तरीका !

क्या आपको भी व्हाट्सएप के प्राइवेसी Policy से ऐतराज है और आप भी व्हाट्सएप चलाना बंद कर दिए है और आप ऐसे तरीके की खोज कर रहे है, जिसमें बिना पर्सनल नंबर के WhatsApp चलाया जा सके । तो आज आपके लिए यह पोस्ट काफी Helpful होने वाला है । क्योंकि, जब व्हाट्सएप ने Privacy पॉलिसी अपडेट किया था तो काफी व्यक्तियों ने इस पॉलिसी के खिलाफ ऐतराज जताना चालू कर दिया था । ऐतराज जताने वाले में से कई व्यक्ति ने तो WhatsApp Permanent के लिए अपने फोन में से हटा दिया है । 

यहां भी पढ़े :-  वर्ष 2021 में खोलें एलपीजी गैस एजेंसी का व्यवसाय, होगी लाखों की कमाई !

WhatsApp Privacy Update

WhatsApp Privacy Update, WhatsApp Latest Update, How To Use WhatsApp Without Mobile Number, Free WhatsApp Number, WhatsApp News
WhatsApp Privacy Update

इसके बाद कई व्यक्ति ऐसे भी थे जो Telegram जैसे एप्लिकेशन का उपयोग करने लगें । अगर आप फिर से WhatsApp चलाने की सोच रहे है और प्राइवेसी पॉलिसी से घबरा रहे है तो आपको अब Tension लेने की आवश्यकता नहीं है । क्योंकि, आज मैं आपको अपने लेख के जरिए ऐसे Tricks के बारे में Details Provide करवाने वाला हूं, जिसके जरिए आप बिना Personal Number Share किए WhatsApp चला सकते है । तो आप इस लेख को लास्ट तक पढ़ें ।

यहां भी पढ़े :-  जिओ ने अपने उपयोगकर्ता को किया अलर्ट, अगर आप भी जिओ यूजर है तो कभी ना करें यह काम !

कौन सा ट्रिक्स अपनाएं जिससे बिना नंबर का व्हाट्सएप चला सकते है ?

अगर आप खुद के नंबर का उपयोग किए बिना WhatsApp Use करना चाहते है तो आपको सबसे पहले Virtual Number प्राप्त करना होगा । अब आप ये सोच रहे होंगे कि Virtual Number कहां से प्राप्त करें ? तो इसके लिए आपको Text Now App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना का पड़ेगा । इसके अलावा आपको ऐप खोलना होगा और एक खाता बनाना होगा और आपको स्क्रीन पर दिए गए अलग – अलग देशों के फोन नंबर में से किसी एक फोन नंबर का चुनाव करना होगा । जो भी फोन नंबर का आप चुनाव करेंगे, उससे आप व्हाट्सएप पर टेक्स्ट एवं कॉल आसानी से कर सकते है ।

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

इस तरीके से चला सकते है बिना पर्सनल नंबर के व्हाट्सएप ?

यदि आपके फोन में WhatsApp Install है तो आपको सर्वप्रथम अपने फोन में से WhatsApp Uninstall करना होगा । इसके बाद आप फिर से व्हाट्सएप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें । जिसके बाद आप अकाउंट बनाएंगे तो आप से एक मोबाइल नंबर मांगेगा । इस स्थिति में आपको Text Now का एप्लिकेशन ओपन करना होगा और किसी एक मोबाइल नंबर का चुनाव करना होगा । जब आप नंबर का चुनाव कर लेंगे तो आप वो नंबर अकाउंट बनाते समय उपयोग करें । 

यहां भी पढ़े :-  क्या आप भी WhatsApp का विकल्प तलाश रहे हैं? ये 4 Apps ले सकते हैं इसकी जगह !

ओटीपी नहीं आता है तो कॉल मी के विकल्प का चुनाव करें ?

जब आप नंबर दर्ज करके लॉगइन करने का प्रयास करेंगे तो आप से OTP की मांग की जाएगी । अगर आपको OTP मोबाइल पर प्राप्त नहीं होता है तो आपको Call me के विकल्प पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आपके मोबाइल पर कॉल आएगा और आपको ओटीपी सुन कर दर्ज़ करना होगा । जिसके बाद आप व्हाट्सएप बिना किसी परेशानी और बिना किसी डर से चला सकते है ।

FAQ

  • व्हाट्सएप बिना किसी नंबर के कैसे चला सकते है ?

जी हां दोस्तों, आप बिना किसी नंबर को शेयर किए हुए भी व्हाट्सएप चला सकते है । बिना किसी नंबर के व्हाट्सएप कैसे चलाएं ये जानने के लिए ऊपर दिए गए लेख को पूरा पढ़े ।

  • टेक्स्ट नाउ ऐप क्या है ?

दोस्तों, टेक्स्ट नाउ ऐप एक ऐसा ऐप है जिससे आप कई देशों के नंबर का उपयोग काफी आसानी से कर सकते है । आप इस ऐप से इस नंबर का उपयोग मुफ्त में कर सकते है ।

यहां भी पढ़े :-  अगर आप व्हाट्सएप के उपयोगकर्ता है तो हो जाएं सावधान, ये वायरस कर सकता है बड़ा नुकसान,

निष्कर्ष 

उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट पसंद आएगा । क्योंकि, आपको इस पोस्ट में व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी, व्हाट्सएप बिना किसी नंबर के कैसे चलाएं, इत्यादि से संबंधित सभी details प्राप्त हो जाएगी । 

भास्कर कैरियर परिवार के एक माननीय सदस्य बने 

WhatsAppJoin 
Telegram ChannelSubscribe
InstaGramFollow 
FaceBook PageLike
PinterestFollow
TwitterFollow

Leave a Comment